मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई; २५२ करोड़ का मादक पदार्थ पकडा गया !
मुंबई – २५ मार्च को मुंबई अपराध जांच शाखा ने सांगली के कवाथे महाकाल में एक मादक पदार्थ बनाने वाले कारखाने पर छापा मारकर २५२ करोड़ २८ लाख रुपए का मादक पदार्थ पकडा । इस प्रकरण में अब तक १० लोगों को बंदी बनाया जा चुका है ।
यह मुंबई पुलिस द्वारा अब तक की मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाईयों में से एक बडी कार्रवाई है । १६ फरवरी को मुंबई पुलिस ने मुंबई के चेंबूर में छापेमारी कर कुछ ड्रग्स तस्करों को पकड़ा था । इन तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई ।
#MumbaiPolice's major operation; narcotics worth Rs 252 crore seized
Police awaken after the 'Udta Maharashtra' scenario
If such actions had been taken earlier by the Police, the narcotics problem would have been resolved long ago#MumbaiCrimeBranch pic.twitter.com/4bd6QODeAe
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 28, 2024
इस कार्रवाई में पुलिस ने मादक पदार्थ की फैक्ट्री को नष्ट कर ‘मेफेड्रोन’ नामक मादक पदार्थ जब्त किया । इसके साथ ही पुलिस ने वहां से १५ लाख ८८ हजार रुपये नकद तथा २५ ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए । आभूषणों का मूल्य १ लाख ५० हजार ४२० रुपए है । पुलिस ने एक सफेद स्कोडा कार भी जप्त की है । बंदी बनाए गए आरोपी गुजरात राज्य के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुंबई, मीरारोड, सांगली तथा कोल्हापुर के रहने वाले हैं । यह कार्रवाई मुंबई अपराध जांच शाखा की यूनिट ७ की पुलिस ने की ।
संपादकीय भूमिका
|