हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कर्नाटक के गजेंद्रगढ की स्वच्छता
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त ‘एक दिन शिवाजी महाराज के सानिध्य में’ अभियान !
गजेंद्रगढ (कर्नाटक) – कल, २८ मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथि नुसार जयंती है । इस उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र के कुछ जिलों में ‘एक दिन शिवाजी महाराज के सानिध्य में’, ऐसा अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा निर्मित अथवा उनके समकालीन गढ-किलों पर जाकर वहां की सामूहिक स्वच्छता की जा रही है । इस अभियान के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज के यहां के गदग के गजेंद्रगढ की समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की ।
🚩 ಛತ್ರಪತಿ ಶಿವಾಜಿ ಮಹಾರಾಜರ ಜಯಂತಿ ನಿಮಿತ್ತ ‘ಒಂದು ದಿನ ಶಿವಾಜಿ ಮಹಾರಾಜರ ಸಾನಿಧ್ಯದಲ್ಲಿ’ ಅಭಿಯಾನ !
ಹಿಂದೂ ಜನಜಾಗೃತಿ ಸಮಿತಿಯಿಂದ ಗಜೇಂದ್ರಗಡದ ಕೋಟೆಯಲ್ಲಿ ಸ್ವಚ್ಛತೆ ಮತ್ತು ಶೌರ್ಯ ಜಾಗೃತಿ ಅಭಿಯಾನ !
ವಿವರವಾಗಿ ಓದಿರಿ : https://t.co/BxtZcUtnuN
Join us 📱9343017001#ChhatrapatiShivajiMaharaj pic.twitter.com/m0p6uk863q
— HJS Karnataka (@HJSKarnataka) March 26, 2024
तदुपरांत छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पूजा की गई । विशेष घटना ऐसी हुई कि सभी कार्यकर्ताओं ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की भांति आदर्श राष्ट्र निर्मिति के लिए हमें बल मिलें’, ऐसी भावपूर्ण प्रार्थना करने पर प्रतिमा से एक फूल नीचे गिर गया । सभी में भाव निर्माण हुआ कि, ‘यह सभी ने की प्रार्थना को मिला प्रतिसाद है ।’ सभी ने एकत्रित रुप से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रतिज्ञा ली ।