Sri Lanka Ranil Wickremesinghe : भारत का अनुकरण कर श्रीलंका आगे जा सकता है !
श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे का वक्तव्य
कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने भारत की प्रशंसा की और कहा कि, ‘भारत का अनुकरण कर अपना देश आगे जा सकता है ।’ वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
"Copying what India is doing", says Sri Lanka Prez on Digital infrastructure; Explains 'spoke with PM Modi..we would like to go with India', highlighting India's past, including discovering "Zero" pic.twitter.com/bjvOBvoWjZ
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 26, 2024
राष्ट्राध्यक्ष विक्रमसिंघे ने आगे कहा कि,
१. हमें तकनीकी स्तर पर और संस्था स्थापित करने की दृष्टि से सहायता लगेगी । इसके लिए भारत सर्वोत्तम विकल्प है । गत वर्ष मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की थी और उनसे मुझे अच्छा प्रतिसाद मिला है ।
२. भारत ने शून्य का खोज किया, जिससे वह आगे बढा । आज उसने बहुत प्रगति की है । मैं कह सकता हूं कि भारत जिस पद्धति से आगे गया है, वह पद्धति समझना आवश्यक है और उसे हम हमारे देश में लागू कर सकते है । डिजिटल आधारभूत सुविधाओं के संदर्भ में भारत जो कर रहा है, उसका हम अनुकरण कर रहे हैं । भारत के साथ रहना हमें निश्चित ही अच्छा लगेगा ।
संपादकीय भूमिकाश्रीलंका ने देरी से जो सीखा, वही मालदीव भी शीघ्र ही सीखेगा, ऐसी अपेक्षा ! |