रमजान होने के कारण नंदुरबार में हिन्दुओं को घर के टीवी तथा अन्य ध्वनि यंत्रों की ध्वनि घर से बाहर न जाने देने के लिए नोटिस !
सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुई नोटिस !
नंदुरबार (महाराष्ट्र) – यहां के सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित घरकुल कालोनी में रहने वाले महेंद्र जव्हेरी और मनीषा जव्हेरी को पुलिस ने नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि रमजान काल होने के कारण घर में टीवी तथा अन्य ध्वनि यंत्रों की ध्वनि का स्तर सीमित रखें, जिससे उनकी आवाज घर से बाहर जाकर मुसलमानों को कष्ट न हो । पुलिस ने नोटिस में लिखा है कि हमें इस विषय में मौखिक शिकायत मिली है । यह नोटिस सामाजिक माध्यमों से बड़ी संख्या में दिखाई दे पड़ रही है । नंदुरबार पुलिस थाना के निरीक्षक ने यह नोटिस जारी की है । उसमें यह चेतावनी भी दी गई है कि सूचना का पालन नहीं होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
संपादकीय भूमिका
|