बांग्लादेश में हिन्दुओं के एक प्राचीन मंदिर की भूमि पर मुसलमानों द्वारा अवैध रूप से एक मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है !
|
दिनाजपुर (बांग्लादेश) – यहां के कहरुल उप-जिले में प्राचीन कांताज्जू हिन्दू मंदिर को मुसलमानों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है तथा मंदिर की भूमि पर एक मस्जिद बनाई जा रही है । इस निर्माण का आरंभ यहां के मुस्लिम सांसद मोहम्मद जकारिया जका ने की थी । स्थानीय हिन्दू मंदिर को नियंत्रण में लेने का विरोध कर रहे हैं । बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समूहों ने एक स्वर से इस प्रकरण में प्रधानमंत्री शेख हसीना से हस्तक्षेप की मांग की है । स्थानीय निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि मंदिर की कुल भूमि ६२.४६ एकड़ है । यह भूमि विभिन्न सरकारी विभागों में दर्ज है ।
१. बांग्लादेश की हिन्दू, बौद्ध तथा ईसाई एकता परिषद ने मंदिर की भूमि पर इस अनधिकृत नियंत्रण तथा मस्जिद के निर्माण पर रोष व्यक्त किया है । उन्होंने इस स्थल को ’पुरातात्विक तथा ऐतिहासिक स्थल’ बताया । एमपी जकारिया के अतिरिक्त क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर शकील अहमद पर भी हिन्दुओं ने नियंत्रण के षड्यंत्र में सहभागी होने का आरोप लगाया है ।
२. प्रशासनिक स्तर पर हिन्दू संगठनों के प्रयास के बाद अब निर्माण रोक दिया गया है; हालांकि, निर्माण का विरोध करने वाले रतन सिंह का आरोप है कि रात में गुपचुप ढंग से अवैध निर्माण हो रहा है ।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश तथा पाकिस्तान में हिन्दुओं तथा उनके धार्मिक स्थलों की रक्षा करना भारत का दायित्व है; उस दृष्टि से सरकार अब तो कदम उठाए ऐसी हिन्दुओं की मांग है ! |