विश्व हिन्दू परिषद के झारखंड राज्यप्रमुख तथा उद्योगपति चंद्रकांत रायपत ने किया वाराणसी के सनातन आश्रम का अवलोकन !

बाईं ओर से श्री. चंद्रकांत रायपत, श्री. रंगनाथ मेहतो श्री. मनोज पोतदार एवं आश्रम दिखाते श्री. गुरुराज प्रभु

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – विश्व हिन्दू परिषद के झारखंड राज्यप्रमुख तथा रांची के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री. चंद्रकांत रायपत तथा उनके सहयोगियों ने कुछ ही दिन पूर्व वाराणसी के सनातन आश्रम का अवलोकन किया । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के झारखंड राज्य के प्रांत सहमंत्री श्री. मनोज पोतदार एवं श्री. रंगनाथ मेहतो भी श्री. रायपत साथ थे । सनातन संस्था के साधक श्री. गुरुराज प्रभु ने इन सभी को आश्रम की जानकारी दी ।

आश्रम का पवित्र वातावरण तथा सात्त्विकता का अनुभव करने पर ये सभी बहुत आनंदित हुए तथा अपना अभिमत देते हुए कहा, ‘इस आश्रम में बहुत सकारात्मक ऊर्जा है । मितव्ययिता, व्यवस्थितता, नियोजन कुशलता आदि विभिन्न गुण सीखने के लिए अगली बार हम अपने परिवार के सदस्यों को भी यहां लाएंगे ।’ इस अवसर पर श्री. मनोज पोतदार ने अध्यात्म के विषय में जानने के संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के प्रशिक्षण सत्र में साधकों को आमंत्रित किया ।