जमशेदपुर (झारखंड) में आयोजित स्वदेशी मेला में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं उत्पाद प्रदर्शनी !
जमशेदपुर (झारखंड) – यहां के गोपाल मैदान बिष्टुपुर में १३ मार्च से २४ मार्च २०२४ तक आयोजित हुए स्वदेशी मेला में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं उत्पाद प्रदर्शनी लगाई गई ।
इस स्वदेशी मेले का आयोजन भारतीय विपणन विकास केंद्र (CBMD) के द्वारा किया जाता है । स्वदेशी मेला के १७ वें संस्करण में इस बार झारखंड-बिहार सहित १९ राज्यों के लगभग ३०० स्टॉल लगे । इसका आयोजन स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढावा देने के लिए होता है । स्वदेशी मेला जमशेदपुर के लोगों के लिए एक उत्सव होता है । यह शहर का १७ वां मेला है, जिसमें झारखंड सहित पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार, असम सहित कई राज्यों से स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी।
सनातन संस्था की प्रदर्शनी पर संस्था द्वारा प्रकाशित साधना, आचारधर्म, बालसंस्कार, आहार, हिन्दू राष्ट्र आदि कई विषयों पर ग्रंथ उपलब्ध है । साथ ही संस्था द्वारा निर्मित सात्त्विक उत्पाद तथा पूजासामग्री भी यहां उपलब्ध है ऐसी जानकारी संस्था द्वारा दी गई है ।