भरूच (गुजरात) में प्रसिद्ध श्री पशुपति महादेव मंदिर को अज्ञातों द्वारा आग लगाने का प्रयत्न !
‘सर तन से जुदा’ लिखा पत्रक मिला !
भरूच (गुजरात) – यहां के प्रसिद्ध श्री पशुपति महादेव मंदिर को आग लगाने का प्रयत्न २२ मार्च को सवेरे किया गया । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखा, तो उन्हें एक व्यक्ति मंदिर में कोई वस्तु फेंकते हुए दिखा । इसके पश्चात वह वहां से भाग गया और वहां कुछ ही सेकेंड में आग लग गई । स्थानीय हिन्दुओं ने उसे भागते हुए देखा तथा उस आग को बुझाया । इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस को घटनास्थल से कुछ पत्रक मिले हैं, जिनपर ‘सर तन से जुदा’ लिखा है । पुलिस घटना की जांच कर रही है । कुछ दिन पहले इसी मंदिर से ५ लाख रुपए के आभूषण चोरी हुए थे । इस मंदिर का प्रबंध शंकराचार्य के द्वारकापीठ मठ की ओर से किया जाता है ।
Attempt to set the famous Shri Pashupati Mahadev Mandir on fire; 'Sar tan se juda' leaflets found at the location !
📍Bharuch (Gujarat)
👉 In the land of Hindus, not Mu$|!m$ or their religious places, but Hindus and Hindu temples are unsafe !pic.twitter.com/8x5kwHFEll
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 23, 2024
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के देश में मुसलमान और उनके धार्मिक स्थल नहीं, हिन्दू मंदिर असुरक्षित ! |