देहली के ‘जे.एन.यू.’ विश्वविद्यालय में भगवान श्रीराम के विषय में आपत्तिजनक नारे !
नई देहली – यहां ‘जे.एन.यू.’ का (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का) एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है , जिसमें कुछ विद्यार्थी डफली बजाते हुए ‘मिले फुले – कांशीराम (ज्योतिबा फुले और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम) एकत्रित आने से, हवा में उड गए जय श्रीराम’ ऐसे नारे लगाते हुए दिख रहे हैं । ‘ब्राह्मणवाद से स्वतंत्रता’, ‘आजादी’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे भी लगाए गए । इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी आपत्तिजनक नारेबाजी की गई । उन्हें ‘चोर’ कहा गया ।
Outrageous slogans disrespecting Shri Ram raised at 'Jawaharlal Nehru University (#JNU)' in Delhi.
👉 A handful of students holding a communist ideology in JNU, are polluting the minds of other students by creating an anti-national and anti-Hindu environment, it is utmost… pic.twitter.com/TKYtTtGIiP
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 22, 2024
संपादकीय भूमिका‘जे.एन.यू.’ में साम्यवादी विचारों के मुट्ठीभर विद्यार्थी देश और हिन्दू विरोधी वातावरण निर्माण कर अन्य विद्यार्थियों का मन खराब करने से इस विश्वविद्यालय द्वारा इन विद्यार्थियों को बर्खास्त करना अथवा विश्वविद्यालय में ताले ठोंकना ही आवश्यक हुआ है ! |