Dumka Murder Case : दुमका (झारखंड) में हिन्दू लडकी को जिंदा जलाने वाले शाहरुख को न्यायालय ने दोषी ठहराया !
२८ मार्च को सुनाया जाएगा दंड !
दुमका (झारखंड) – यहां १६ वर्षीय हिन्दू लडकी पर पेट्रोल डालकर जलानेवाले शाहरुख और उसके मित्र नईम को विशेष न्यायालय ने दोषी ठहराया है । उन्हें २८ मार्च को दंड सुनाया जाने वाला है । नईम ने ही शाहरुख को लडकी को जलाने के लिए पेट्रोल लाकर दिया था ।
दुमका में २३ अगस्त २०२२ के दिन यह घटना हुई थी । शाहरुख इस लडकी के पडोस में ही रहता था और वह उसे अनेक दिनों से मित्रता करने के लिए पूछ रहा था । लडकी ने यह स्वीकार न करने से गुस्साए शाहरुख ने उसके घर की खिडकी तोडकर उस पर पेट्रोल डाला और आग लगाकर जलाया , जिसमें वह ९०% जलने से अस्पताल में उपचार चलते समय उसकी मृत्यु हो गई । मरने से पहले ‘शाहरुख को भी मेरे जैसे ही मृत्यु आए’, ऐसा वह कह रही थी ।
Court declares Shahrukh guilty of burning alive a Hindu girl in Dumka (Jharkhand)!
📌 Sentence to be announced on March 28!
👉Such murderers must be given the death penalty which would serve as a deterrent to others!#Jharkhand #HindusUnderAttack #HinduLivesMatters
Picture… pic.twitter.com/u55sPgX8LE
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 22, 2024
संपादकीय भूमिकाऐसे दोषियों को फांसी का ही दंड देना चाहिए, जिससे अन्यों में डर निर्माण हो ! |