Myanmar Rohingya Killed : म्यानमार में हुए हवाई आक्रमण में २५ रोहिंग्या मुसलमानों की मौत !
संयुक्त राष्ट्र ने व्यक्त की चिंता !
न्यापूडोआ (म्यानमार) – म्यानमार की सेना द्वारा किए गए हवाई आक्रमण में कुछ बच्चों सहित २५ रोहिंग्या मुसलमानों की मृत्यु हुई तो २५ से अधिक लोग घायल हुए हैं । १८ मार्च देररात को यह आक्रमण म्यानमार के रखाइन राज्य के मिनब्या शहर के निकट थडा गांव में किया गया । इस आक्रमण पर म्यानमार सेना द्वारा कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है । परंतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस पर चिंता व्यक्त की गई है । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वहां के नागरिकों की सुरक्षा की ओर ध्यान देने एवं हिंसा समाप्त करने का आवाहन करते हुए म्यानमार की बिगड रही स्थिति एवं बढ रहे संघर्ष पर दु:ख व्यक्त किया है ।
फरवरी २०२१ में आंग सान सू द्वारा सत्ता हस्तगत करने के उपरांत म्यानमार की सेना ने व्यापक सशस्त्र संघर्ष आरंभ किया । एक विवरण (रिपोर्ट) के अनुसार वर्ष २०२१ से अब तक देश में कुल १ सहस्र ६५२ हवाई आक्रमण हुए हैं तथा उनमें ९३६ नागरिकों की मृत्यु हुई है । इन आक्रमणों में १३७ धार्मिक भवन, ७६ विद्यालय एवं २८ चिकित्सालय नष्ट हुए हैं ।