Sudipto Sen On JNU : मुठ्ठीभर साम्यवादियों के कारण ‘जे.एन्.यू.’ की प्रतिमा मलिन हो रही है, बुद्धिमान छात्र उन्हें पराजित कर सकते हैं !
|
(जे.एन्.यू. अर्थात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय)
नई देहली – निर्माता विपुल अमृतलाल शहा और अभिनेत्री अदा शर्मा के सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ चलचित्र को देश में प्रचंड प्रतिसाद मिला था । अब इसके उपरांत इन तीनों का नक्षलवादियों पर आधारित ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ नामक चलचित्र १५ मार्च को प्रदर्शित होनेवाला है । चलचित्र प्रदर्शित करने के पूर्व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में (‘जे.एन्.यू.’ में) इसका विशेष प्रयोग आयोजित किया गया था । इस समय सुदीप्तो सेन ने कहा कि कुछ मुठ्ठीभर साम्यवादी हैं, जिनके कारण जे.एन्.यू. के बुद्धिमान छात्रों की प्रतिमा मलिन हो रही है । केवल जे.एन्.यू. के बुद्धिमान छात्र ही उन्हें पराजित कर सकते हैं और बुद्धिमान छात्रों के अच्छे कृत्यों से जे.एन्.यू. का अभिमान बढाया जा सकता है । अब जे.एन्.यू. ने उदयोन्मुख राष्ट्रवादी और राष्ट्रनिर्माता दिए हैं, जो देश को महासत्ता बना रहे हैं ।
#SudiptoSen the #Director of the movie #bastarthenaxalstoryfilm appeals to the students of #JNU !
'JNU' is currently being slandered by a handful of communists, hence intellectual students can certainly defeat them!
The Students Federation of India, a #Communist organisation… pic.twitter.com/sOB8BnNWWv
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 13, 2024
स्टुडेण्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के (‘एस्.एफ्.आई.’ के) छात्रों ने जे.एन्.यू. में चलचित्र को प्रदर्शित करने का विरोध किया । वामपंथी छात्रों के गुट के छात्रों ने उधम मचाया । ‘एस्.एफ्.आई.’ के १०० से भी अधिक छात्रों ने चलचित्र के प्रदर्शन का विरोध किया । आंदोलनकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने पर रोक लगाई । ‘एस्.एफ्.आई.’ ने दो बार सभागृह के दीप तोड दिए, जिससे कि चलचित्र का प्रदर्शन रोकना संभव होगा ।
संपादकीय भूमिका
|