भोपाल (मध्य प्रदेश) के व्यवसायी रघुनंदन सिंह राजपूत की रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम में सद्भावना भेंट !
फोंडा (गोवा) – भोपाल के निर्माणकार्य व्यवसायी श्री. रघुनंदन सिंह राजपूत ने कुछ दिन पूर्व रामनाथी, गोवा के सनातन के आश्रम में सद्भावना भेंट की । इस अवसर पर उनके साथ उनके परिजन तथा मित्र उपस्थित थे । सनातन के साधक श्री. अभिषेक पै एवं श्री. गिरीजय प्रभुदेसाई ने उन्हें आश्रम में चल रहे अध्यात्म, राष्ट्र-धर्म एवं शोधकार्य की जानकारी दी ।
श्री. रघुनंदन सिंह राजपूत द्वारा व्यक्त अभिमत !
‘आश्रम में साधना करनेवाले साधक अत्यंत अनुशासित पद्धति से तथा निःस्वार्थ भाव से अन्नपूर्णा कक्ष, ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक, ग्रंथ, तकनीकी सेवा, हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार आदि अनेक सेवाएं करते हैं । आश्रम का वातावरण देखकर हम अभिभूत हो गए । सनातन आश्रम के गुरुजनों एवं साधकों को कोटि-कोटि नमन !’