BJP Worker Arrested : मंड्या (कर्नाटक) में २ वर्ष पूर्व हुए आंदोलन में गलती से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर अब कार्यवाही !

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की प्रतिशेध की भावना से कार्रवाई !

मंड्या (कर्नाटक) – कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले ३ लोगों को अभी तक बंदी बनाया गया है ; लेकिन उसी समय २ वर्ष पूर्व पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर पुलिस ने भाजपा के कार्यकर्ता को बंदी बनाया है । इस पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर टिप्पणी की है ।

क्या है यह प्रकरण ?

पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में अपमानकारक विधान किए थे । इसके विरोध में २२ दिसंबर, २०२२ के दिन मंड्या के संजय सर्कल चौराहे पर भाजपा ने आंदोलन किया था । इस समय भाजपा के कार्यकर्ता ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद’ ऐसे नारे लगा रहे थे । नारे लगाने के जोश में रवि नामक कार्यकर्ता ने गलती से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, ऐसा कहा । यह सुनकर अन्य कार्यकर्ताओं ने रवि का मुंह बंद किया । अब कांग्रेस सरकार इस प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध में कार्यवाही कर रही है ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान प्रेमी कांग्रेसवालों को कब से देशभक्ति की लगन लगने लगी है ?