पुलिस चौकी के सामने की दुकान से चोरों ने बंदूक की धाक दिखाकर ३० हजार रुपए लूटे !
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के सरेशम बाजार की पिज्जा दुकान से २ चोरों ने बंदूक की धाक दिखाकर ३० हजार रुपए लूट लिए । इस घटना की विशेष बात यह है कि इस दुकान के सामने ही पुलिस चौकी है । अब पुलिस वहां लगे सीसीटीवी के विडियो के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ।
Thieves brandishing guns loot Rs 30,000 from a pizza shop in front of a Police outpost.
📍 Gaziabad, Uttar Pradesh
A stark portrayal of law and order in UP. The audacity of thieves to commit robbery right in front of a Police outpost indicates a lack of Police deterrence and… pic.twitter.com/iz0YpXOLuB
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 10, 2024
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में कानून और सुव्यवस्था की धज्जियां ! चोरों को पुलिस चौकी के सामने की दुकान से भी चोरी करने का साहस होता है ! इसका अर्थ यह हुआ कि पुलिस का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है और धाक भी नहीं है । ऐसा होना पुलिस के लिए लज्जाजनक ! |