Bengaluru Cafe Blast : बेंगलुरु (कर्नाटक) यहां हुए बमविस्फोट प्रकरण के साथ आतंकवादी के पूना आने का संदेह !
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से जांच चालू !
पूना (महाराष्ट्र) – बेंगलुरु (कर्नाटक) के रामेश्वरम कैफे में १ मार्च के दिन हुए बमविस्फोट प्रकरण का संदेहास्पद आतंकवादी बमविस्फोट के उपरांत बेंगलुरु से बस द्वारा पूना आने का संदेह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) व्यक्त किया है । इस दृष्टि से जांच चालू की गई है । बमविस्फोट किए जाने के उपरांत संदेहास्पद आतंकवादी बस के माध्यम से कर्नाटक के बेल्लारी तक गया । बल्लारी बसस्टैंड से बस बदलकर इस आतंकवादी के कर्नाटक के होस्पेट, गोकर्ण तक जाने का संदेह है । वहां से उसके बस से पूना की ओर आने की जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मिली है; लेकिन संदेहास्पद आतंकवादी पूना पहुंचा अथवा रास्ते में उसने बस बदली, इस विषय में नहीं बताया जा सकता, ऐसी जानकारी ‘एन.आई.ए.’ के अधिकारियों ने दी ।
NIA seeks citizen cooperation in identifying the suspect linked to the #RameswaramCafeBlastCase. 📞 Call 08029510900, 8904241100 or email to info.blr.nia@gov.in with any information. Your identity will remain confidential. #BengaluruCafeBlast pic.twitter.com/ISTXBZrwDK
— NIA India (@NIA_India) March 9, 2024
कर्नाटक की जांच एजेंसी ने इस विषय की जानकारी एन.आई.ए. के पूना-मुंबई बल को दी है; लेकिन ‘संदेहास्पद आतंकवादी वास्तविक रूप से कहां है ‘, यह निश्चित नहीं बताया जा सकता । संदेहास्पद आतंकवादी कैसे भागा , इस दृष्टि से जांच चालू है ।
It is suspected that the terrorist involved in the Bengaluru (Karnataka) bomb blast has headed towards Pune.
The investigation by the National Investigation Agency continues.#RameshwaramCafeBlastCase #RameshwaramCafeBlast #BengaluruCafeBlast pic.twitter.com/L8qUYlTaI4
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 9, 2024
बेंगलुरु के बेल्लारी, होसपेट भटकल, गोकर्ण बसस्टैंड के सी.सी.टी.वी. फुटेज लिए गए हैं । फुटेज के माध्यम से पहचानने का काम चालू है ।