Cyber Attack Vedic Clock : ‘विक्रमादित्य वैदिक घडी’ की एप पर साइबर आक्रमण
उज्जैन (मध्य प्रदेश) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने एक सप्ताह पूर्व यहां के जंतरमंतर पर स्थापित की गई नई ‘विक्रमादित्य वैदिक घडी’ का उद्घाटन किया था । यह एप ८ मार्च से सभी के लिए कार्यान्वित किया जानेवाला था; परंतु उससे पूर्व ही उस पर साइबर आक्रमण किया गया है । इस कारण घडी की प्रक्रिया धीमी हो गई है । समय दिखाते समय चूकें हो रही हैं । इस प्रकरण में पुलिस में याचिका प्रविष्ट की गई है ।
(सौजन्य : News State MP Chhattisgarh)
१. इस वैदिक घडी निर्माण करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देनेवाले आरोह श्रीवास्तव ने कहा, ‘वैदिक घडी पर साइबर आक्रमण होने के कारण ‘सर्वर’ बहुत ही धीमा हो गया है । इस कारण सर्वसामान्य लोग उसका उपयोग नहीं कर सकते । वर्तमान में हम ‘सर्वर’ पूर्णतः सुरक्षित कर रहे हैं ।’
#CyberAttack on the 'Vikramaditya Vaidik Clock' app#VikramadityaVedicClock #Ujjain #MadhyaPradesh pic.twitter.com/OVPeMBLJVM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 9, 2024
२. यह वैश्विक प्रथम डिजिटल वैदिक घडी है । जो भारतीय पंचांग एवं मुहूर्त का विवरण भारतीय प्रमाण-समय में देती है । यह घडी भ्रमणभाष संच एवं दूरदर्शन (टीवी) पर भी देख सकते हैं । इसका एप हिन्दी, अंग्रेजी एवं अन्य भारतीय, साथ ही विदेशी भाषाओं में बनाया गया है । इंटरनेट से जोडने के कारण यह विश्व में कहीं भी प्रयोग में ला सकते हैं ।