Pakistan IMF Loan : ध्यान रखें कि पाकिस्तान को वित्तकोष से ऋण के रूप में प्राप्त धन वह सेना पर व्यय न करें !
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष को किया सतर्क !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष द्वारा पाकिस्तान को दिए गए ऋण के विषय में भारत ने कडी भूमिका अपनाई है । भारत ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष से कहा है कि पाकिस्तान को दी गई किसी भी धनराशि पर बारिकी से ध्यान रखें । भारत ने मांग की है कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष द्वारा प्राप्त धन सेना अथवा अन्य देशों द्वारा लिए गए ऋण को वापस देने के लिए प्रयोग में न लाया जाए, इसकी ओर अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष को ध्यान देने की आवश्यकता है । पिछले वर्ष जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष के कार्यकारी मंडल के समक्ष भारत के प्रतिनिधि कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम ने भारत की भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष द्वारा दी गई धनराशि का पुनरावलोकन करना आवश्यक है ।
#India alerts the International Monetary Fund – the #IMF!
Ensure Pakistan does not utilize loans taken from IMF to foot defence bills !
Why does India have to caution the IMF? Doesn't the IMF understand this?@mayankjain100 pic.twitter.com/KIboPWF0FC
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 8, 2024
संपादकीय भूमिकाभारत को यह क्यों कहना पडता है ? क्या अंतर्राष्ट्रीय वित्तकोष की समझ में नहीं आता ? |