Bangladesh Hindu Murder : बांगलादेश में सेवाश्रम मंदिर में वृद्ध महिला पुजारी की चोरी के उद्देश्य से हत्या
बांगलादेश के हिन्दू असुरक्षित !
गोपालगंज (बांगलादेश) – यहां के मालीबाटा विश्वबंधु सेवाश्रम मंदिर में पुजारी के रूप में काम करने वाली हशिलता बिस्वास (आयु ७० वर्ष) इस वृद्ध महिला पुजारी की हत्या की गई । उनका मुंह कपडे से बंद किया गया था तथा उनके हाथ रस्सी से बांधे गए थे । हत्या के उपरांत मंदिर में गए लोगों को मंदिर की दानपेटी और अलमारी खुले मिले । उसके अंदर की मूल्यवान वस्तुएं और पैसे चोरी होने की बात सामने आयी । इस कारण यह हत्या चोरी के उद्देश्य से होने के विषय में व्यक्त जा रहा है । पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है ।
The extremists killed the priest (Hasilata Biswas) of Gopalganj Vishwabandhu Sevashram temple. They looted the money and gold ornaments of the temple. Another priest Ranjit Roy was killed in Gopalganj two months ago. pic.twitter.com/7QDKMJhKBv
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceofHindu71) March 4, 2024
१. हशिलता बिस्वास पिछले १ वर्ष से मालीबाटा विश्वबंधु सेवाश्रम मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत थीं । इसके पूर्व उनके पति दिपिन बिस्वास ने १० वर्ष यह काम देखा था। दिपिन बिस्वास का १ वर्ष पूर्व निधन हो गया । पति के निधन के उपरांत हशिलता ने सेवाश्रम में पूजा करने का काम अपने हाथ में लिया ।
२. मालीबाटा विश्वबंधु सेवाश्रम के सचिव ने इस हत्या का विरोध किया है । इसके पूर्व भी आश्रम में चोरी की अनेक घटनाएं होने की बात उन्होंने बतायी ।
३. गोपालगंज जिले के ‘हिन्दू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद’ के अध्यक्ष पल्टू बिस्वास ने दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।