India On Gaza Crisis : गाजा में हुआ हिंसाचार अस्वीकार्य ! – भारत
न्यूयॉर्क – भारत ने इजरायल को गाजा में उत्पन्न तनाव अल्प करने तथा हिंसाचार रोकने का आवाहन किया है । भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ४ मार्च को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि भारत ने सदैव किसी भी प्रकार के आतंकवाद का विरोध ही किया है । उन्होंने कहा कि हिंसाचार में होनेवाली मृत्यु रोकना आवश्यक है । किसी भी परिस्थिति में अंतरराष्ट्रीय कानून का आदर किया जाना चाहिए । गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल-हमास संघर्ष में आज तक ३० सहस्रों से अधिक लोग मारे गए हैं । भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मानवतावादी दृष्टि से सहायता की है और भविष्य में करता रहेगा ।
India’s Statement at the United Nations General Assembly today on the Gaza crisis
Link: https://t.co/OrmHWaDlnE pic.twitter.com/efIw0QW0aN
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) March 4, 2024
१. महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने तत्काल युद्धविराम और बंधकों को छोड देने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि, ‘युद्ध के कारण होनेवाली प्रत्येक मृत्यु हमारे विवेक पर एक दाग होता है ।’
२. अमेरिका के उप-स्थायी प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने बताया कि न्यूनतम ६ सप्ताहों के लिए युद्धविराम होना आवश्यक है ।
३. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हॅरिस ने तत्काल युद्धविराम करने का आवाहन किया ।
४. इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाड एर्डन ने संयुक्त राष्ट्र संघ को हमास का सहयोगी संबोधित किया । उन्होंने कहा कि इजरायल पर आतंकवादी आक्रमण करनेवाले हमास का संयुक्त राष्ट्रों ने निषेध नहीं किया है ।