Google Restored Indian Apps : भारतीय प्रतिष्ठानों के १० ऐप्स, जिन्हें गूगल ने ‘प्ले स्टोर’ से हटा दिया, उन्हें भारत सरकार की फटकार के उपरांत पुन: कार्यान्वित किया !
नई देहली – गूगल ने केंद्र सरकार की आपत्तियों के उपरांत भारतीय प्रतिष्ठानों के उन १० ऐप्स को पुन: कार्यान्वित कर दिया है, जिन्हें १ मार्च को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।
After the intervention of Union Minister of Electronics & IT, Ashwini Vaishnaw, Google has restored its all apps. The minister has called a meeting with Google on Monday: Government sources
— ANI (@ANI) March 2, 2024
१. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि ‘इन ऐप पेमेंट’ के संदर्भ में गूगल को भारतीय ऐप्स को हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। प्ले स्टोर से हटाए जा रहे ऐप्स के विवाद को सुलझाने के लिए गूगल और स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों को आगामी सप्ताह में बैठक के लिए बुलाया गया है।
२. गूगल ने ऐप भुगतान नीतियों का संदर्भ देते हुए १ मार्च को इन ऐप्स को हटा दिया था। गूगल ने कहा था कि जिन ऐप्स को हटाया गया था, उन्हें ३ वर्ष की छूट अवधि दी गई थी; किन्तु उन्होंने हमारी नीति को स्वीकार करना अमान्य कर दिया।
Google restores 10 Indian Apps on Play Store following Indian Government's Warning
Union Minister Shri. @AshwiniVaishnaw declared that Google cannot be permitted to remove Indian apps due to 'in-app payment' issues.
A meeting involving representatives from Google and the… pic.twitter.com/9EMnAcuRm2
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 3, 2024
३. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है। हमारे स्टार्टअप्स को वह सुरक्षा मिलेगी जिसकी उन्हें आवश्यकता है। मुझे अपेक्षा है कि गूगल इस पर विचार करेगा। हमारे पास एक विकास करने वाली स्टार्टअप योजना है और उसके हितों की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।
४. गूगल ऐप्स पर ११ प्रतिशत से २६ प्रतिशत तक शुल्क लगाया जाता है, जिसका भारतीय स्टार्टअप विरोध कर रहे हैं। गूगल ने यह शुल्क १५ प्रतिशत से ३० प्रतिशत की पूर्व कालीन शुल्क संरचना को समाप्त करने के प्राधिकरण के आदेश के उपरांत लागू किया है।
५. आरोपों को लेकर अनेक प्रतिष्ठानों ने गूगल के विरुद्ध आरोप प्रविष्ट कराए थे । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गत वर्ष मई में इसके विरुद्ध जांच के आदेश दिये थे।
६. गूगल ने भारत मैट्रिमोनी, शादी.कॉम, नौकरी.कॉम, ९९ एकर.काम , आल्ट, स्टेज, अहा, टुली मैडली, कुकू एफएम, क्विक और एफ्आर्एन्डी ऐप्स को हटा दिया था।