‘आईटीआई’ में अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति इन दोनों छूटों का २५७ विद्यार्थियों ने लिया लाभ !

  • मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने विधिमंडल में प्रस्तुत किया ब्योरा !

  • संबंधित आदिवासी विद्यार्थियों ने धर्मांतरण कर दोनों छूटों का उठाया अपलाभ


मुंबई, २ मार्च (वार्ता.) –
वर्ष २०२३ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की प्रवेश प्रक्रिया में आदिवासी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ली गई छूट के लाभ में अनियमितता सामने आई थी । इसकी जांच करने के लिए एक समिति की स्थापना की गई थी । इस समिति का ब्योरा कौशल्यविकास और औद्योगिक मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने विधानसभा और विधान परिषद में प्रस्तुत किया । समिति ने अनुसूचित जाति से प्रवेश लिए १३ सहस्र ८५८ विद्यार्थियों की जानकारी की जांच की । उसी समय २५७ विद्यार्थियों द्वारा हिन्दू धर्म के अतिरिक्त अन्य धर्म में प्रविष्ट करने की बात सामने आई।यह बात गंभीर होने के कारण इसकी उपाय योजना निकाली जाएगी ।

१. आदिवासी समाज से धर्मांतरण कर अल्पसंख्यक और आदिवासी ऐसे दोनों ही छूटों का लाभ लेने वाले विद्यार्थी सामने आए थे ।

२. यह ध्यान में आने पर लोढा ने गहराई से जांच करने का आदेश नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन के समय दिया था ।

३. उपर्युक्त सभी २५७ विद्यार्थियों की जानकारी लेने के लिए समिति संबंधित औद्योगिक प्रशासकीय संस्था, परियोजना अधिकारी, एकात्मिक आदिवासी विकास परियोजना, ग्रामसभा इत्यादि स्थानों पर जाकर ब्योरा प्रस्तुत करेगी ।

४. ‘धर्म परिवर्तन किया होगा, तो उन विद्यार्थियों को मिलने वाली छूट की श्रेणी में लिया जाएगा क्या ? इस विषय में समिति अध्ययन कर उपाय योजना सुझाए’, ऐसा निर्णय लिया गया है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसा अपलाभ लेने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की छूट न दें, ऐसा आदेश सरकार *द्वारा दिया जाना चाहिए !