Amarnath Ghosh Murder : भरतनाट्यम नर्तक अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या !
सेंट लुईस (अमेरिका) – कोलकाता के भरतनाट्यम और कुचिपुडी नर्तक अमरनाथ घोष की अमेरिका के मिसौरी के सेंट लुईस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने दी। घोष सेंट लुईस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से नृत्य में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढाई कर रहे थे। घोष संध्याकाल में वहां टहलने निकले थे तभी अज्ञात आक्रमणकारियों ने उन पर गोलियां चला दीं।
Bharatanatyam Dancer #AmarnathGhosh shot dead in the United States
We are keeping an eye on the investigation – Indian Consulate in Chicago
While the U.S. accuses an Indian in the alleged plot to kill #Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu, it remains passive regarding… pic.twitter.com/FUrbx56OvF
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 2, 2024
अमरनाथ घोष की मृत्यु के संबंध में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अमेरिका में भारतीय दूतावास, विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांगी है।
My friend #Amarnathghosh was shot & killed in St louis academy neigbourhood, US on tuesday evening.
Only child in the family, mother died 3 years back. Father passed away during his childhood.
Well the reason , accused details everything are not revealed yet or perhaps no one…
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) March 1, 2024
अन्वेषण पर हमारा ध्यान है! – शिकागो स्थित भारत का वाणिज्य दूतावास
अमेरिका के शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अमरनाथ घोष की हत्या पर तीव्र शोक व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हम प्रकरण के अन्वेषण पर ध्यान रख रहे हैं एवं हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
संपादकीय भूमिका
|