पोरबंदर (गुजरात) समुद्री तट से ३ हजार ३०० किलो मादक पदार्थ जप्त !
|
कर्णावती (गुजरात) – यहां के समुद्री तट से ३ हजार ३०० किलो मादक पदार्थ जप्त किए गया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य २ हजार करोड रूपए से अधिक है । इसकी तस्करी करने वाले ईरानी पोत के ५ विदेशी व्यापारियों को पकड़ लिया गया है । इन व्यापारियों के ईरानी अथवा पाकिस्तानी होने का संदेह है । आतंकवाद विरोधी दल, नौसेना और गुजरात मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त अभियान के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई ।
Joint operation of the Indian Navy and Narcotics Control Bureau.
Seize around 3300 kg of drugs from the Porbandar (Gujarat) coast; biggest offshore seizure of drugs in India
➡️ Estimated value of the seized substances is over 2 thousand crore rupees.
➡️5 foreign nationals were… pic.twitter.com/TIeeZWAoom
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 28, 2024
गीर सोमनाथ पुलिस ने ५ ही दिन पहले ३५० करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जप्त किया था । तब से तस्करों को पकड़ने के लिए संयुक्त कार्यवाही जारी है । इसके अंतर्गत सागरी सीमा से मादक पदार्थों की यह अबतक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है ।