Bengal Temples Vandalised : हावडा (बंगाल) में मुसलमानों के त्योहार के समय हिन्दुओं के ५ मंदिरों की तोडफोड !
विरोधीदल नेता सुवेंदू अधिकारी ने छायाचित्र एवं वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी !
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
हावडा (बंगाल) – जिले के ब्रांका में हिन्दुओं के ५ मंदिरों की तोडफोड होने का समाचार है । भाजपा के नेता एवं विरोधीदल नेता सुवेंदू अधिकारी ने अपने ‘एक्स’ खाते से तोडफोड किए गए मंदिरों के छायाचित्र एवं वीडियो शेयर किए हैं । इस वीडियो में टोपियां पहने हुए कुछ लोग मंदिरों को क्षति पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं । इस घटना से संतप्त हिन्दू संगठनों ने तोडफोड करनेवालों को शीघ्रातिशीघ्र बंदी बनाने की मांग की है ।
Last night miscreants vandalised 5 Sanatani Temples at Bankra; Howrah.
The locals as a mark of protest are bolckading rail lines.
I am requesting Shri Praveen Kumar Tripathi (IPS); Commissioner of @hwhcitypolice and DGP @WBPolice to arrest the culprits as quickly as possible.… pic.twitter.com/mSyikSIEmS— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) February 26, 2024
१. सुवेंदू अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘कल रात्रि समाजद्रोहियों ने बांक्रा के ५ सनातनी मंदिरों की तोडफोड की । स्थानीय लोग रेल यातायात बंद कर रहे हैं । मैं हावडा पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी एवं पुलिस महासंचालक से विनती करता हूं कि वे इस घटना में दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र बंदी बनाएं ।’
Vandalism at 5 Hindu temples in Howrah, Bengal during Muslim festival night, opposition leader Suvendu Adhikari shares photos and videos.
In Bengal, the perpetrators of temple vandalism are well-known, making it unnecessary to specify.
The continuation of such incidents is… pic.twitter.com/gJIDl1rBLt
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 27, 2024
२. सुवेंदू अधिकारी द्वारा शेयर किए छायाचित्रों में देवताओं की मूर्तियां टुटी हुई दिखाई देती हैं । चंदन, पुष्प आदि तहस-नहस हो गया है । लोग रेल की पटरी पर भगवे ध्वज ले कर खडे हुए दिखाई दे रहे हैं । इन आंदोलनकारियों में महिला एवं बच्चे भी समाहित हैं । १ मिनिट ४५ सेकंड के इस वीडियो में टोपी पहने हुए लोगों का पूर्ण समूह दिखाई दे रहा है । ये सभी लोग रात्रि के समय मंदिरों की तोडफोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं । जानकारी मिली है कि तोडफोड की यह घटना शब-ए-बारात (मुसलमानों का त्योहार) के समय हुई । बंगाल पुलिस की कार्यशैली के कारण हिन्दुओं को बारंबार लक्ष्य किया जाता है । तनाव की परिस्थिति देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बडी संख्या में नियुक्त की गई है ।
संपादकीय भूमिकाबंगाल में हिन्दुओं के मंदिरों की तोडफोड कौन करेगा, यह अलग से कहना नहीं है ! बंगाल में जब तक राष्ट्रपति शासन लागू नहीं किया जाता, तब तक ऐसा ही होता रहेगा ! |