लडकियों के साथ बलात्कार करनेवाले अकबर की जानकारी पाठ्यक्रम से हटा देंगे !
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी जानकारी !
बालोतरा (राजस्थान) – अकबर आक्रमक और बलात्कारी था । वह मीना बाजार (महिलाओं द्वारा चलाया जानेवाला बाजार (हाट) । अकबर ने यह बाजार चालू किया था ।) लगवाता था और सुंदर लडकियों को साथ में ले जाता था । तदुपरांत वह उन लडकियों के साथ बलात्कार करता था । ऐसे अकबर को महान कहना मूर्खता है । विद्यालयीन पाठ्यक्रम में परिवर्तन कर ऐसे सूत्र हटाए जाएंगे, ऐसी जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यहां पर पत्रकारों से वार्तालाप करते समय दी ।
सरकारी पाठशालाओं में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का आदेश !
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा कि राज्य की सरकारी पाठशालाओं की प्रार्थना सभाओं में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार किए जाएंगे । इसके लिए सूचना दी गई है । इसका ब्योरा बैठक में लिया जाएगा । बच्चों से प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करवाने चाहिए, ऐसा आवाहन अध्यापक और कर्मचारियों को किया गया है ।
संपादकीय भूमिकाअकबर को महान कहनेवालों के मुंह पर तमाचा ! जो पाठ्यक्रम केंद्र सरकार के नियंत्रण में हैं, उन पाठ्यक्रमों से मुघलों का उदात्तीकरण करनेवाले पाठ हटाकर उनकी आक्रमक और अत्याचारी मानसिकता की जानकारी छात्रों को करवानी चाहिए ! |