Russian Army Released Indians : रूस की सेना द्वारा भर्ती किए गए अनेक भारतीय युवकों को छोड दिया !
भारतीय विदेश मंत्रालय का दावा !
नई देहली – रूस में नौकरी के प्रलोभन के कारण हुई धोखाधडी में वहां की सेना में भर्ती हुए भारतीयों के संदर्भ में भारत के विदेश मंत्रालय ने एक निवेदन प्रसारित किया है । उसमें कहा गया है, ‘हम इस प्रकरण का प्राथमिकता से विचार कर रहे हैं एवं रूस सरकार के संपर्क में हैं । इसके द्वारा भारतीयों को शीघ्रातिशीघ्र रूस की सेना से बाहर निकाला जाएगा ।’ यह सूत्र उपस्थित करने के उपरांत अनेक भारतीय नागरिकों को रूस की सेना ने छोड दिया है ।
Media reports regarding Indian nationals seeking discharge from the Russian Army:https://t.co/khl2aGAF2h pic.twitter.com/QmLC8WS5TR
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 26, 2024
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा है, ‘हमने कुछ अनुचित समाचार देखे हैं, जिसमें कुछ भारतीय मुक्त होने के लिए रूस की सेना से सहायता मांग रहे हैं । ऐसे प्रत्येक प्रकरण की जानकारी मास्को के भारतीय दूतावास को दी गई है । दूतावास द्वारा यह प्रकरण रूस सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
Statement from the Indian Ministry of External Affairs.
Many Indian youths recruited by the #Russianarmy have been discharged.#RussiaUkraineWar #IndianEmbassy #InternationalNews #MEA pic.twitter.com/sxC3Coc09J
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 26, 2024
लाखो रुपए वेतन के प्रलोभन के कारण हुई धोखाधडी !
रूस की सेना में काम करनेवाले भारतीयों को रूस की कंपनियों में सहायक के रूप में काम देने का प्रलोभन दिया गया था । कहा गया था कि इसके लिए उनको लाखो रुपए का वेतन (पगार) दिया जाएगा । इस कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं गुजरात राज्यों से रूस में गए भारतीय युवकों को रूस की सेना में भर्ती कर यूक्रेन सीमा पर नियुक्त किया गया । इस प्रकार धोखा होने के उपरांत इन युवकों ने भारत सरकार से सहायता मांगी । इन युवकों के आज्ञापत्र (पासपोर्ट्स) छीन लिए गए हैं ।