Indian Navy Saved Merchant Ship : भारतीय युद्धपोत ने व्यापारी पोत को बचाया !
अदन की खाडी में व्यापारी पोत (जहाज) पर ड्रोन से आक्रमण
नई देहली – अदन की खाडी में फिर एक बार एक व्यापारी पोत पर ड्रोन से आक्रमण किया गया । उस समय भारतीय युद्धनौका ने इस व्यापारी पोत की सहायता की । यह आक्रमण किसने किया है, यह अभीतक स्पष्ट नहीं हुआ है ।
१. इस घटना के विषय में भारतीय सैन्याधिकारी ने बताया कि प्रशांत महासागर में टापुओं के देश पलाऊ का ध्वज लगे ‘एमवी आइलैंडर’ पोत पर २२ फरवरी को आक्रमण हुआ, जिसमें उसपर सवार कर्मचारियों में एक घायल हो गया । भारतीय नौसेना की एक टुकड़ी उस पोत पर चढ गई और उसपर सवार सभी कर्मचारियों को बचा लिया ।
२. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि भारतीय नौसेना के प्रयत्न, व्यापारी पोतों और उनके कर्मचारियों की रक्षा के प्रति वचनबद्धता की पुष्टि करते हैं । पिछले कुछ सप्ताहों में भारतीय नौसेना ने पश्चिमी हिन्द महासागर में हुए आक्रमणों के बाद अनेक व्यापारी नौकाओं की सहायता की है ।