Russian Company Defrauded Indians : ४ भारतीयों को २ लाख रुपए की नौकरी देने का प्रलोभन देकर ले गए रूस-यूक्रेन की युद्धभूमि पर  !

रूस की एक कंपनी द्वारा ठगी  !

मॉस्‍को (रूस) : रूस की कुछ कंपनियां भारतीयों को फंसाकर रूस-यूक्रेन युद्धभूमि पर लडने के लिए भेजती हैं । दोनों देशों की सीमा पर ४ भारतीयों को यूक्रेनी सैनिकों से लडना पडा । कुछ दिन पूर्व ही यह घटना सामने आई है । इनमें से एक व्‍यक्‍ति तेलंगाना का है एवं अन्‍य तीन कर्नाटक से हैं ।

एक अंग्रेजी समाचारपत्र के अनुसार रूस की एक कंपनी ने इन भारतीयों को सहायक के रूप में नौकरी देने का प्रलोभन दिया । उन्‍हें २ लाख रुपए वेतन दिया जाएगा, ऐसा आश्‍वासन दिया । तदनंतर दिसंबर २०२३ में उन्‍हें चेन्‍नई से रूस ले जाया गया । इस समय उनके संपर्क में रहे दलाल ने प्रत्‍येक से ३ लाख रुपए भी ऐंठे । रूस में ले जाने के पश्‍चात रूस की निजी सेना ‘वैगनर ग्रुप’ में उनकी भर्ती की गई एवं उनको युद्धभूमि पर ले जाया गया ।

इन चार भारतीयों में से जिसका नाम सामने आया है वह २२ वर्ष का मोहम्‍मद सुफियान है । रूस के एक सैनिक के चल-दूरभाष पर से उसने अपने परिजनों को संदेश भेजा । उसके भाई ने कहा, ‘सुफियान ने संदेश में लिखा था, ‘मैं यूक्रेन सीमा से ४० किलोमीटर दूर हूं । हमें हमारी इच्‍छा के विरुद्ध युद्ध के लिए भेजा जा रहा है । हमारे साथ धोखा हुआ है । हमारी सहायता करें । हमें किसी भी स्‍थिति में भारत वापस आना है !’