जापान विश्व के प्रथम पर्यावरणपूरक लकडी के उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा !
सामान्यतः उपग्रह एल्युमिनियम धातु के होते हैं एवं उनके कारण अंतरिक्ष में प्रदूषण होता है !
टोकियो (जापान) – जापानी वैज्ञानिकों ने विश्व का प्रथम लकडी का उपग्रह निर्माण किया है । यह पूर्णतः पर्यावरणपूरक होने का दावा उनके द्वारा किया गया है । ‘द गार्डियन’ समाचारपत्र ने दी जानकारी के अनुसार यह उपग्रह शीघ्र ही अमेरिकी रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा ।
उपग्रह का नाम !
जापानी वैज्ञानिकों ने इस लकड़ी के उपग्रह का नाम ‘लिग्रोसैट’ रखा है ।
उपग्रह का निर्माण कहां किया गया ?
जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के ‘एयरोस्पेस’ अभियंताओं ने इस उपग्रह का निर्माण किया है ।
Japan to launch the world's first environmentally friendly wooden satellite!
Ordinary satellites are made of aluminium and thus cause space #pollution!
Japanese scientists have named this wooden satellite 'Ligrosat'.
This satellite has been made by the aerospace engineers of… pic.twitter.com/zLFe3P5njM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 22, 2024
लकडी के उपग्रह के लाभ !
१. उपग्रह के कारण पृथ्वी के आसपास के वातावरण का प्रदूषण अल्प होगा ।
२. जिस लकडी से उसे निर्माण किया गया है, वह सहजता से नहीं टूटती ।
३. अंतरिक्ष में अनेक देशों के उपग्रह हैं । समय के चलते वह नष्ट होंगे । उनके टुकडे अंतरिक्ष में तैरते रहते हैं । यदि ये टुकडे पृथ्वी पर गिरते हैं, तो वे विनाशकारी हो सकते हैं । इस कचरे को टालने के लिए एवं अंतरिक्ष का प्रदूषण अल्प करने के लिए इस उपग्रह की निर्मिति की गई है ।
४. स्थिर रहनेवाले एवं न टूटनेवाले मंगोलियन लकडी से उसका निर्माण किया गया है ।
५. क्योटो विश्वविद्यालय के एक अभियंता का कहना है कि यह लकडी बायोडिग्रेडेबल (जैवविघटनशील) है तथा ऐसी चीजें प्रकृति में प्राकृतिक पद्धति से नष्ट होती हैं ।
६. भविष्य में प्रति वर्ष २ सहस्र से अधिक अंतरिक्षयान प्रक्षेपित किए जाएंगे । इस कारण ऊपर के वातावरण में बडी मात्रा में एल्युमिनियम इकट्ठा होने की संभावना है । कुछ शोध द्वारा सामने आया है कि एल्युमिनियम के कारण ओझोन की परत को भी हानि होगी । ओझोन की परत सूर्य के हानिकारक अल्ट्रावायोलेट किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है ।