Mediator Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन का विवाद सुलझाने हेतु भारत मध्यस्थता को तैयार ! – विदेशमंत्री एस. जयशंकर
नई देहली – आवश्यक हुआ, तो रूस-यूक्रेन के बीच का विवाद सुलझाने हेतु भारत मध्यस्थता करेगा, ऐसा बयान विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने दिया है । इस प्रकरण में भारत स्वत: आगे बढ़कर कुछ नहीं करेगा, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया । उन्होंने यह बात एक जर्मन समाचार-पत्र को दी गई भेंटवार्ता में कही ।
India ready to mediate in Russia-Ukraine conflict, says External Affairs Minister S. Jaishankar.#UkraineRussiaWar #Diplomacy #EAM
Image Courtesy : @IndiaToday pic.twitter.com/UHnLc9adXY— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 21, 2024
(सौजन्य : DNAIndiaNews)
जयशंकर ने आगे कहा कि भारत रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करवाने के लिए कटिबद्ध है । प्रत्येक व्यक्ति इस युद्ध से चिंतित है । इतिहास को देखें, तो रूस ने कभी भी भारत के हितों के विरुद्ध काम नहीं किया है । भारत ने रूस के साथ आर्थिक संबंध दृढ़ किया है । दोनों देशों का द्विपक्षीय संबंध स्थिर और मैत्रीपूर्ण है ।