Lion Akbar Lioness Sita Row : ‘अकबर’ शेर को ‘सीता’ नाम की शेरनी के साथ रखने पर विश्व हिन्दू परिषद की याचिका !
आरोप है कि बंगाल राज्य सरकार के वन विभाग ने ये नाम रखे हैं !
कोलकाता (बंगाल) – राज्य के सिलीगुडी के एक चिडियाघर में ‘अकबर’ नाम के शेर को ‘सीता’ नाम की शेरनी के साथ रखा गया था । विश्व हिन्दू परिषद की बंगाल इकाई ने इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय में इसके विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की है ।
VHP Moves Calcutta High Court Over Lioness Named ‘Sita’ Being Housed With Lion Named ‘Akbar’ At Siliguri Safari Parkhttps://t.co/03fw2OZqyc
— Live Law (@LiveLawIndia) February 17, 2024
याचिका पर २० फरवरी को सुनवाई होगी । याचिकाकर्ता विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शेर के जोडे का नाम बदलने की मांग की है । शेर-शेरनी के जोडे को १३ फरवरी को त्रिपुरा के सिपाहीजला प्राणी संग्रहालय से लाया गया था ।
’हमने शेरों के नाम नहीं बदले हैं, यह पहले ही दिया जा चुका था’, बंगाल सरकार के अधीन वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसा दावा किया । इस प्रकरण में राज्य वन अधिकारी और सफारी पार्क निदेशक को पक्षकार बनाया गया है ।
संपादकीय भूमिकाफिल्मों के माध्यम से लव जिहाद को बढावा देना अपमानजनक है, अब इस घृणित रूप के पीछे का षड्यंत्र सामने आना चाहिए ! |