Dehli Drunk N Drive : देहली के ८१ प्रतिशत लोग मदिरा पी कर वाहन चलाते हैं !
सर्वेक्षण के आंकडे
देहली – ‘कम्युनिटी अगेन्स्ट ड्रंकन ड्राइविंग’ (कैड) नामक एक संस्था द्वारा राजधानी देहली में कुछ दिन पूर्व ही एक सर्वेक्षण किया गया । उसमें सहभागी हुए ३० सहस्र देहली-वासियों में से ८१.२ प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि वे मदिरा पी कर वाहन चलाते हैं । शहर के ६७.८ प्रतिशत लोगों ने कहा, ‘सडक पर चलते हुए असुरक्षित लगता है ।’ ‘कैड’ ने पिछले वर्ष १ अगस्त से ३१ दिसंबर के ५ माह की अवधि में यह सर्वेक्षण किया । उसमें २० सहस्र ७७६ पुरुष तो ९ सहस्र २२४ महिलाएं सहभागी हुई थीं ।
सर्वेक्षण के अन्य महत्त्वपूर्ण आंकडे !
१. ९० प्रतिशत लोगों को लगता है कि शहर में दुर्घटनाओं की संख्या बढी है ।
२. ७१.१ प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्होंने सडक पर बडी अथवा छोटी दुर्घटना देखी है ।
३. अधिकतर लोगों को वाहनों का परिवहन अधिक होने के स्थानों पर अधिक असुरक्षित लगता है ।
४. शहर के ८५.३ प्रतिशत लोगों ने बताया कि बडी अथवा छोटी सडक दुर्घटनाओं के शिकार हुए ।
५. दुर्घटनाओं की शिकायत करनेवाले अथवा पीडितों की सहायता करनेवाले लोगों की संख्या १५ प्रतिशत से अल्प थी । (यह है देहली निवासियों की संकुचित मनोवृत्ति ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकादेश के सामने राजधानी का यह ‘आदर्श’ ! ऐसा होते हुए कभी सुराज्य आ सकता है क्या ? |