शिल्पकार अरुण योगीराज ने पोस्ट किया चांदी की हथौडी और सोने की छेनी का छायाचित्र !
इन्हीं से गढ़ी गई थीं श्री रामलला मूर्ति की आंखें !
बेंगलुरू (कर्नाटक) – अयोध्या के श्रीराममंदिर में स्थापित श्री रामलला की मूर्ति गढ़ने वाले कर्नाटक के शिल्पकार अरुण योगीराज ने सामाजिक माध्यम ‘एक्स’ पर छेनी तथा हथौड़ी का एक छायाचित्र पोस्ट किया है । उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि मैंने इसी चांदी की हथौड़ी तथा सोने की छेनी से श्री रामलला के दिव्य नेत्र बनाए थे ।
Thought of sharing this Silver hammer with the golden chisel using which I carved the divine eyes (Netronmilana )of Ram lalla, Ayodhya pic.twitter.com/95HNiU5mVV
— Arun Yogiraj (@yogiraj_arun) February 10, 2024
सबको इनकी जानकारी हो, इसके लिए इनका छायाचित्र पोस्ट किया है ।
Sculptor Arun Yogiraj shares a photo of the silver hammer and golden chisel which he used to carve the divine eyes of Shri Ram Lalla’s murthy !#AyodhyaRamTemple #ShriRamBhajan @yogiraj_arun #Ayodhya #PranPratishthaRamMandir pic.twitter.com/lUGy7BWclz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 11, 2024