Amit Shah On CAA : लोकसभा चुनाव के पूर्व ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ लागू होगा ! – गृहमंत्री अमित शाह
नई देहली – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनाव के पूर्व ही ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ की (‘सीएए’ की) कार्यवाही की जाएगी ।’ एक कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में ३०० से अधिक स्थान मिलेंगे, तो भाजपा प्रणीत राष्ट्रीय लोकतंत्र गठबंधन को ४०० से अधिक स्थान मिलेंगे ।’
CAA का नोटिफिकेशन जल्द ही हो जाएगा। pic.twitter.com/pdQEsRSBCf
— Amit Shah (@AmitShah) February 10, 2024
राहुल गांधी निशाने पर !
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोडो न्याय यात्रा’ के विषय में अमित शाह ने कहा, ‘नेहरू-गांधी घराने के वंशजों को ऐसा मोर्चा निकालने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वर्ष १९४७ में देश के विभाजन के लिए उनका दल उत्तरदायी था ।’
Live from the Times Global Business Summit. #GBS2024 @ETNOW_GBS https://t.co/ozbbxiDDZ3
— Amit Shah (@AmitShah) February 10, 2024
कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए अनुचित प्रकार जानने के लिए श्वेतपत्रिका आवश्यक ! – अमित शाह
भारत सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत श्वेतपत्रिका पर (किसी विषय पर प्रस्तुत किया गया जानकारी पत्र) अमित शाह ने कहा, ‘वर्ष २०१४ में सत्ता गंवाने से पूर्व कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त पुरोगामी गठबंधन द्वारा किए गए अनुचित प्रकार जानने का देश को पूरा अधिकार है । १० वर्षों के उपरांत हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था को संजीवनी दी है । विदेशी निवेश लगाया गया, तब भी कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ । इस कारण श्वेतपत्रिका प्रकाशित करने का यह उचित समय है ।’
‘Rashtraneeti’ over ‘Rajneeti.’ @ETNOW_GBS #GBS2024 pic.twitter.com/1sPRtH9nmm
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2024
अयोध्याजी में श्रीराममंदिर निर्माण करने की देश के लोगों की ५०० वर्षों से इच्छा थी !
अयोध्याजी के श्रीराममंदिर के सूत्र पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘प्रभु श्रीराम का जन्म जिस स्थान पर हुआ था, वहीं मंदिर बनाया जाए, ऐसी देश के लोगों की ५००-५५० वर्षों से इच्छा थी । अन्य दलों की सत्ता थी, तब तुष्टीकरण की राजनीति एवं कानून तथा सुव्यवस्था का कारण देते हुए श्रीराममंदिर के निर्माणकार्य को अनुमति नहीं दी गई ।’