मिस्र में दिवालिया अर्थव्यवस्था के कारण वह अपना शहर संयुक्त अरब अमिरात को बेचेगा !
कैरो (मिस्र) – आर्थिक दिवालिया होने की स्थिति में इस्लामी देश मिस्र ने उसका ‘रास अल् हिकमा’ शहर संयुक्त अरब अमिरात का बेचने का निर्णय लिया है । मिस्र को इस शहर के बदले में २२ अरब डॉलर्स मिलेंगे । यह शहर अति सुंदर है तथा अपने समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है । इस शहर को मिस्र के नागरिक ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ कहते हैं । राष्ट्राध्यक्ष अब्देल फतेह अल सिसी के शहर बेचने के निर्णय का देश में विरोध किया जा रहा है ।
मिस्र को विदेशी मुद्रा की अत्यंत आवश्यकता है, इसलिए ‘रास अल् हिकमा’ शहर संयुक्त अरब अमिरात के नियंत्रण में देगा । संयुक्त अरब अमिरात के निवेशक वित्तीयन कर इस शहर का विकास करेंगे तथा व्यवस्थापन संभालेंगे, ऐसा मिस्र के अधिकारी ने बताया ।
संपादकीय भूमिकाशीघ्र ही पाकिस्तान की भी ऐसी ही स्थिति होने के कारण पाकिस्तान के भी टुकडे होंगे ! |