३० लाख हिन्दुओं ने किए श्री रामलला के दर्शन : १५ करोड रुपए अर्पण जमा !
सोने-चांदी की वस्तुओं के रूप में भी बडी मात्रा में दान !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – पिछले माह श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत २३ जनवरी से श्रीराममंदिर सभी के लिए खोल दिया गया । प्रथम १५ दिनों में पूरे देश से ३० लाख से अधिक रामभक्तों ने आराध्य श्रीरामजी के दर्शन किए । इस कालावधि में मंदिर में जमा हुए अर्पण की गिनती की गई है । मंदिर की ६ दानपेटियां, साथ ही परिसर की १० पेटियां खोली गईं । इनमें से तथा अन्य मार्ग से कुल १५ करोड रुपए अर्पण की राशि जमा हुई है ।
१. प्रथम १५ दिनों में रामभक्तों की अत्यंत भीड के कारण अर्पण पेटियां नहीं खोली गई थीं । इन पेटियों में बडी मात्रा में सोने-चांदी के अलंकार भी प्राप्त हुए हैं ।
२. श्री रामलला के दर्शन के लिए औसतः २ लाख भक्त आ रहे हैं ।
३. ४ फरवरी की रात्रि को ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ के कर्मचारियों के साथ १५ सदस्यों के दल ने सीसीटीवी कैमरे के निरीक्षण में ६ दानपेटियां खोलीं एवं पाई गईं वस्तुएं सुरक्षित रखीं ।
30 Lakh Hindus took darshan of Shri Ramlala: 15 Crores of offerings collected so far
A large amount of donation is in the form of gold and silver articles.
👉 This demonstration of faith is a tight slap to all those pseudo-intellectuals, who leave no stone unturned when it… pic.twitter.com/G8rsE4dS6u
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 8, 2024
(कोट) दान का लेखा प्रतिदिन न्यास के कार्यालय में जमा होता है ! – राममंदिर न्यास कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता
मंदिर खोलने के उपरांत प्रथम पक्ष में भिन्न भिन्न माध्यमों द्वारा १५ करोड रुपए दान-स्वरूप प्राप्त हुए हैं । भक्त सीधे ही परमेश्वर को भोग चढा रहे हैं । मंदिर परिसर में निर्माण की गई १० अर्पण पेटियों के स्थल पर न्यास के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं । दान देने के उपरांत पावती (रसीद) भी दी जाती है । दान का लेखा प्रतिदिन सायंकाल में न्यास के कार्यालय में जमा किया जाता है ।
संपादकीय भूमिका
|