श्रीराम की शोभायात्रा पर आक्रमण करनेवाले मुसलमानों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर !
मेहसाणा (गुजरात) की घटना !
मेहसाणा (गुजरात) – यहां के मुसलमान बहुल हटडिया बाजार में मस्जिद के पास २१ जनवरी को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा पर धर्मांध मुसलमानों ने पथराव किया था । अब इस परिसर में बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल गया है । हटडिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से बेलीम वाडा तक ३० से ३५ अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका ने घर मालिकों को नोटिस जारी किया था । नगरपालिका ने नोटिस में कहा था कि अपने स्थान के स्वामित्व का प्रमाणपत्र दिखाएं अथवा अतिक्रमण स्वयं हटाएं । किंतु, जब अतिक्रमण नहीं हटा, तब प्रशासन ने कार्यवाही की । घटनास्थल पर नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।
Incident in #Mehsana (#Gujarat)
Illegal constructions in Mu$l!m-dominated area where Prabhu Shri Ram's procession was attacked face Bulldozer action !
If there was encroachment, why was no action taken earlier ?
Was the administration asleep while the encroachment was taking… pic.twitter.com/eQYFKbsvQX
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 8, 2024
संपादकीय भूमिकायदि निर्माण अवैध था, तो उसपर इसके पहले कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? क्या अवैध निर्माण होते समय स्थानीय प्रशासन सोया था ? क्या हिन्दुओं पर आक्रमण होने के पश्चात ही प्रशासन कार्यवाही करेगा ? |