विद्यालयों में आयुर्वेद सिखाएं ! युद्धकाल में आयुर्वेद की औषधियां ही उपलब्ध होंगी !

‘भावी पीढी स्वस्थ हो, इस हेतु केंद्रीय ‘आयुष’ मंत्रालय की ‘होमिओपैथी फॉर स्कूल’, यह ३ वर्ष की योजना गोवा के विद्यालयों में लागू कर दी गई है । इस योजना के अंतर्गत विद्यालयीन छात्रों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यकता हो, तो औषधियां दी जानेवाली हैं तथा विद्यालयों में ही चिकित्सालय खोले जानेवाले हैं । इस योजना के अंतर्गत पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के छात्रों का परीक्षण किया जा रहा है । पर्वरी के ‘एल्.डी. सावंत मेमोरियल विद्यालय’, ‘विद्या प्रबोधिनी विद्यालय’, बांबोळी के डॉ. हेडगेवार विद्यालय आदि विद्यालयों में यह योजना चलाई जा रही है ।’
(२४.१.२०२४)