Indo-Myanmar Fencing : भारत म्यानमार की सीमा पर १ सहस्र ६४३ कि.मी. लंबी बाड बनाई जाएगी !
नई देहली – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भारत-म्यानमार सीमा पर पूरे १ सहस्र ६४३ कि. मी. की लंबी बाड बनाने का निर्णय लिया है । म्यानमार से लोग भारत में घुसपैठ करते हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है ।
The Modi government is committed to building impenetrable borders.
It has decided to construct a fence along the entire 1643-kilometer-long Indo-Myanmar border. To facilitate better surveillance, a patrol track along the border will also be paved.
Out of the total border length,…— Amit Shah (@AmitShah) February 6, 2024
इसके अतिरिक्त गश्त (पेट्रौलिंग) के लिए स्वतंत्र मार्ग (ट्रैक) बनाया जाएगा । वर्तमान में मणिपुर के मोरेह से १० कि.मी. लंबी बाड बनाई गई है ।
संपादकीय भूमिकापहले ही म्यानमार की ओर से घुसे घुसपैठी रोहिंग्याओं को शीघ्र ही देश से बाहर निकालने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए, जनता को भी ऐसा लगता है ! |