ज्ञानवापी में स्थित अन्य तहखानों के सर्वेक्षण की हिन्दू पक्ष से मांग !
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – यहां के जिला न्यायालय में हिन्दू पक्ष ने पुरातत्त्व विभाग से ज्ञानवापी के बंद तहखानों की मांग की थी । इस पर ६ फरवरी को हुई सुनवाई के समय न्यायालय ने दोनों पक्ष का कहना सुना । इस प्रकरण में अब १५ फरवरी को अगली सुनवाई होगी ।
(सौजन्य : India Today)
सुनवाई के समय मुसलमान पक्ष ने वादविवाद करते हुए सर्वेक्षण की इस मांग पर आपत्ति दर्शाई । उनकी ओर से यह दावा किया गया कि तहखानों के सर्वेक्षण से ज्ञानवापी को हानि पहुंचेगी ।
ज्ञानवापी में कुल ८ तहखाने !
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि पुरातत्त्व विभाग के द्वारा ज्ञानवापी के किए गए सर्वेक्षण के अनुसार ज्ञानवापी में कुल ८ तहखाने हैं । उनमें से एस्.-१ एवं एन्.-१, इन तहखानों का सर्वेक्षण नहीं हुआ है; क्योंकि इन तहखानों में जाने का मार्ग ईटों एवं पत्थरों से बंद किया गया है । ज्ञानवापी में दिखाई देनेवाले तहखानों के अतिरिक्त अन्य भी कुछ तहखाने होने की संभावना भी जताई गई है ।