मेरठ (उत्तर प्रदेश) में पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देनेवाले सुरक्षा अधिकारी को बनाया गया बंदी
रूस के भारतीय दूतावास में था नियुक्त
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश आतंकवादविरोधी पथक ने रूस के भारतीय दूतावास में काम करनेवाले सत्येंद्र सिवाल को पाकिस्तान के गुप्तचर विभाग आई.एस्.आई.को गोपनीय जानकारी देने के कारण मेरठ में बंदी बनाया । वह मॉस्को के दूतावास में काम करता था । वह मूलतः उत्तर प्रदेश के हापुड में रहनेवाला है । वर्ष २०२१ से सत्येंद्र को ‘सर्वोत्तम सुरक्षा सहाय्यक’ के रुप में नियुक्त किया गया था । वह पाकिस्तान के हस्तकों के संपर्क में था । उसके पास से भ्रमणभाष, आधारकार्ड, पैनकार्ड और अन्य कुछ वस्तुएं हस्तगत की गई हैं ।
एक वर्ष पहले सामाजिक माध्यम द्वारा पाकिस्तानी महिला हस्तक के जाल में फंसा था !
सत्येंद्र सिवाल पीछले वर्ष आई.एस्.आई. की एक महिला हस्तक के संपर्क में आया था । इसके पश्चात उसने ऑनलाईन चैटिंग के साथ वीडियो कॉलिंग आरंभ किया । पाकिस्तान के इस जाल में फंस जाने से उसने अनेक गोपनीय जानकारियां इस महिला को दी । इसके लिए इस महिला ने प्रथम सत्येंद्र को भेंटवस्तुएं और धन का लालच दिखाया । तदुपरांत उसने सत्येंद्र को दूतावास में आनेवाली भारतीय सेनासंबंधी जानकारी पूछना आरंभ किया । सत्येंद्र उसे अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारियां दे रहा था ।
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों को तत्परता से कठोर दंड देने से ही अन्यों को इसका धाक रहेगा ! |