असम में ‘मां कामाख्या कॉरिडोर’ होगा, प्रधानमंत्री द्वारा नींव रखी गई ! (Maa Kamakhya Access Corridor)

४९८ करोड रुपए का व्यय अपेक्षित !

(कॉरिडोर अर्थात विस्तारित एवं सुव्यवस्थित रास्ता)

मां कामाख्या कॉरिडोर

गुवाहाटी (असम) – उज्जैन के महाकालेश्‍वर एवं वाराणसी के काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर के उपरांत अब गुवाहाटी में ‘मां कामाख्या कॉरिडोर’ का निर्माण किया जाएगा । प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी ने यहां के पशु चिकित्सकीय महाविद्यालय के मैदान में मां कामाख्या मंदिर कॉरिडोर सहित असम के ११ सहस्र करोड रुपए से अधिक मूल्यों के प्रकल्पों की नींव रखी है । यह कॉरिडोर ४९८ करोड रुपए व्यय कर विकसित किया जाएगा ।

अपना मूल (रूट) नष्ट कर एवं भूतकाल को भूलकर कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता  ! – प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस समय जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोगों को स्वयं की संस्कृति से लज्जा आती है । अपना मूल नष्ट कर एवं भूतकाल को भूलकर कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता । हमारे तीर्थक्षेत्र, मंदिर, आस्था के स्थान, ये केवल दौरे करने के लिए नहीं हैं । ये हमारी संस्कृति के सहस्रों वर्षों की यात्रा के  चिह्‌न हैं ।

गुवाहाटी के नीलांचल पर्वत पर स्थित मंदिर भी प्रकल्प में समाहित !

देवी के मंदिर : मातंगी, कमला, त्रिपुरासुंदरी, काली, तारा, भुवनेश्‍वरी, बगलामुखी, छिन्नमस्तिका, भैरवी, धुमावती देवी एवं दशमहाविद्या (देवी के दस अवतार)

शिवजी के ५ मंदिर : कामेश्‍वर, सिद्धेश्‍वर, केदारेश्‍वर, अमरटोकेश्‍वर, अघोरा एवं कौटिलिंग मंदिर