समुद्री लुटेरों को सहन नहीं किया जाएगा ! – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
‘आई.एन.एस. संध्याक’ कार्यान्वित
विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) – भारतीय नौसेना इतनी सशक्त हुई है कि, हम हिन्द महासागर और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के संबंध में पहले स्थान पर पहुंचे हैं । हिन्द महासागर में एडन की खाडी और गिनी की खाडी है । जिसके द्वारा बडी मात्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार होता है । इन स्थानों पर सबसे बडा खतरा समुद्री लुटेरों का है । हमने हाल ही में ८० लोगों को लुटेरों से छुडाया है । ‘इन लुटेरों को सहन नहीं किया जाएगा’, ऐसा भारत का संकल्प है, ऐसा विधान भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया । यहां भारतीय नौसेना की नई युद्धनौका ‘आई.एन.एस. संध्याक’ कार्यान्वित की गई । इस समय वह बोल रहे थे । इस समय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार उपस्थित थे ।
कैसी है ‘आई.एन.एस. संध्याक’ ?
‘आई.एन.एस. संध्याक’ यह युद्ध नौका विशेष रूप से निगरानी रखने के लिए प्रयोग की जाने वाली है । ११ सहस्र कि.मी. की दूरी तक यह निगरानी रख सकती है । इस पर बोफोर्स तोप लगाई गई है । साथ ही आवश्यकता पडने पर चेतक हेलिकॉप्टर भी इस पर तैनात किया जा सकता है । यह युद्धनौका ‘मेसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ कोलकाता इस कंपनी ने बनाई है । भारतीय नौसेना के लिए ऐसी ४ युद्धनौकाएं बनाई जाने वाली हैं । इनमें यह पहली युद्धनौका है ।
Piracy will not be tolerated – Defence Minister Rajnath Singh's stern warning
— #INSSandhayak launched at Naval Dockyard in Visakhapatnam.#IndianNavy#MaritimeSecuritypic.twitter.com/1HpRKPJdBD
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 3, 2024