लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारतरत्न’ घोषित ! (BHARATRATNA Lalkrishna Advani)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषणा

लालकृष्ण आडवाणी

नई देहली – देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरी सम्मान पुरस्कार ‘भारतरत्न’ घोषित किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ‘एक्स’ खाते से यह जानकारी दी ।

आडवाणी को वर्ष २०१५ में दूसरे सर्वोच्च नागरी पुरस्कार ‘पद्मविभूषण’ से सम्मानित किया गया था । प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में लिखा कि, मैंने आडवाणी जी से बात कर इस पुरस्कार से सम्मानित होने के विषय में उनका अभिनंदन किया । हमारे समय के सबसे अधिक प्रतिष्ठित नेताओं में से एक आडवाणी का भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

संगठन प्रारंभ से उन्होंने काम आरंभ किया और उपप्रधानमंत्री पद तक जाकर देश की सेवा करने का काम किया । केंद्रीय गृहमंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में काम करते समय उन्होंने स्वयं की अलग पहचान निर्माण की । संसद में रखे सूत्र और उनके भाषण हमारे लिए मार्गदर्शक और समृद्ध अनुभव देनेवाले हैं ।