Kerala PFI Death Penalty : केरल में भाजपा नेता की हत्या करने वाले पी.एफ.आई. के १५ लोगों को फांसी का दंड !
(पी.एफ.आई. अर्थात पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया)
तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल में भाजपा के नेता रंजीत श्रीनिवास की १९ दिसंबर ,२०२१ के दिन उनके अलाप्पुझा स्थित घर में निशृंस हत्या कर दी गई थी । इस हत्या में १५ आरोपियों को दोषी ठहराकर फांसी का दंड सुनाया गया है । आरोपियों के नाम अजमल, अनूप, मोहम्मद असलम, अब्दुल कलाम उपनाम सलाम, सफरुद्दीन, मंशद जसीब राजा, नवाज, समीर, नजीर, अब्दुल कलाम, जाकिर हुसैन, शाजी, नैसम और शेरनास अशरफ हैं ।
सभी आरोपी प्रतिबंध जिहादी आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य थे । मावेलीक्कर जिला न्यायालय ने उन्हें दंड सुनाया है । १५ में से ८ आरोपी प्रत्यक्ष हत्या करने में सहभागी थे, तो अन्य आरोपियों ने इस अपराध में मुख्य आरोपियों की सहायता की थी ।
Kerala | BJP leader Ranjith Srinivasan Murder Case: 15 accused awarded capital punishment by Mavelikkara Additional Sessions Court
— ANI (@ANI) January 30, 2024
यह दुर्लभ से दुर्लभ प्रकरण ! – रंजीत की पत्नी लिशा
रंजीत की पत्नी लिशा ने इस दंड पर समाधान व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि, यह केवल एक हत्या का प्रकरण नहीं, तो दुर्लभ से दुर्लभ प्रकरण है । मेरी आंखों के सामने मेरे पति पर आक्रमण किया और उनकी निशृंस हत्या कर दी गई ।
संपादकीय भूमिकाइसे कहते हैं कठोर दंड! हिंदुत्वनिष्ठों की हत्या करने वालों को यही दंड मिलना चाहिए । अब इस दंड पर तत्काल कार्यवाही होने के लिए प्रयत्न होना आवश्यक है, अन्यथा पहले के अनुभवों को देखते जिहादी यह दंड रद्द करने का जोर-शोर से प्रयत्न करेंगे, यह भी निश्चित है ! |