Kashi Vaidik Education : काशी में दक्षिण भारत का सबसे बडा वेद विद्या का केंद्र निर्माण किया जाएगा ! – वी. एस. सुब्रह्मण्यम
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती के आदेशानुसार दक्षिण भारत में वेदों का प्रचार करने के लिए सनातन धर्म सेवा ग्राम योजना के अंतर्गत वाराणसी में एक बडा केंद्र निर्माण किया जाने वाला है, ऐसी जानकारी यहां के कांची कामकोटी पीठ के व्यवस्थापक वी.एस. सुब्रह्मण्यम मणि ने दी ।
मणि ने आगे कहा कि, इस केंद्र में २ योजनाओं के अंतर्गत वेदविद्या पढाई जाएगी । पहली पूर्णसमय वेद विद्या योजना होगी । इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्थानीय श्रुति परंपरा के अनुसार वेद विद्या पढाई जाएगी । इसमें पूजा पद्धति से लेकर कर्मकांड तक की संपूर्ण शिक्षा दी जाएगी । इसके अतिरिक्त दूसरे भाग में वेद शिक्षा योजना के अंतर्गत अध्ययन किया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकादेश के प्रत्येक बडे शहर में अथवा जिले में इस प्रकार के केंद्र निर्माण कर वहां वेद के साथ ही धर्मशिक्षा देने वाली व्यवस्था निर्माण करना आवश्यक है । इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को आगे आकर प्रयास करना चाहिए ! |