khalistani Attack Retired Colonel : गुरुद्वारा में खालिस्तानी आतंकी का छायाचित्र लगाने का विरोध करनेवाले निवृत्त कर्नल के वाहन पर आक्रमण !
तरनतारन (पंजाब) की घटना
तरनतारन (पंजाब) – यहां के पाहुविंद गांव में दीप सिंह जन्मस्थान गुरुद्वारा में २८ जनवरी को बाबा दीप सिंह की जयंती के अवसर पर एक उत्सव का आयोजन किया गया था । इस समय कुछ सिक्ख युवकों ने खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का छायाचित्र लगाया था । इस गुरुद्वारा के व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष (निवृत्त) कर्नल हरसिमरन सिंह ने इस पर आपत्ति उठाई थी । उन्होंने इन सिक्ख युवकों को भिंडरावाले का छायाचित्र वहां से हटाने के लिए कहा । युवकों ने मना कर दिया । छायाचित्र हटाने को लेकर हरसिमरन सिंह एवं युवकों में विवाद भी हुआ था । उसके उपरांत हरसिमरन ने स्वयं ही छायाचित्र हटा दिया । हरसिमरन सिंह के गुरुद्वारा से लौटते समय उनके चारपहिया वाहन पर इन सिक्ख युवकों ने आक्रमण किया तथा उनके वाहन को क्षति पहुंचाई । इस समय सिंह की सुरक्षा पुलिस से भी इन युवकों की मुठभेड हुई । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । इसमें एक पुलिस निरीक्षक घायल हो गया । साथ ही अन्य कुछ लोग भी घायल हुए । पुलिसकर्मी सिंह को सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं ।
This is what led to the brutal attack on Retd Colonel HariSimran Singh.
Representing management, he’d disallowed installation of #Bhindranwale’s portrait at the birthplace of Sikh hero #BabaDeepSinghIn #Manto-esque irony, Col Sir had written the best book on Deep Singh Shaheed. https://t.co/OtDUjGFY1L pic.twitter.com/3wixS2sseg
— Puneet Sahani (@puneet_sahani) January 28, 2024
इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही कुछ सिक्ख नेता भी वहां पहुंचे एवं उन्होंने (निवृत्त) कर्नल हरसिमरन सिंह पर आरोप लगाना आरंभ किया कि उन्होंने सिक्खों की भावनाएं आहत की हैं ।
संपादकीय भूमिकापंजाब के खालिस्तानियों को भी इस्लामी देश पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में भेज देने से उनको भारत एवं हिन्दुओं का महत्त्व ध्यान में आएगा ! |