Srilanka Ship Hijacked : श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नाव का सोमाली समुद्री डाकुओं ने किया अपहरण !
छुडाने में सहायता करेगी भारतीय नौसेना !
नई देहली – सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने एक श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नाव का अपहरण कर लिया है । भारत ने आश्वासन दिया है कि भारतीय नौसेना नाव को बचाने में सहायता करेगी । नाव ‘लोरेंज़ो पुथा-4’ १६ जनवरी को मछली पकड़ने की कई दिनों की यात्रा पर श्रीलंका के डिकोविटा बंदरगाह से रवाना हुई थी । इस नाव पर ६ मछुआरे हैं ।
Sri Lankan fishing boat hijacked by Somali pirates#IndianNavy 🇮🇳 to assist in its rescue !
The Sri Lankan Navy 🇱🇰 detains Indian fishermen for entering its alleged maritime boundary; but exhibits inertia for the release of its own boat and it requires India to extend… pic.twitter.com/TANZ4UgXNF
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 29, 2024
(सौजन्य : Newsfirst English)
संपादकीय भूमिकाश्रीलंकाई नौसेना ने अपनी कथित समुद्री सीमा में प्रवेश करने पर भारतीय मछुआरों को बंदी बनाता है; लेकिन वह अपनी ही अपहृत नाव का छुडाने के लिए निष्क्रिय रहता है और इसके लिए भारत को श्रीलंका की सहायता करनी पडती है ! इसे देखते हुए भारत को श्रीलंका पर भारतीय मछुआरों के विरूद्ध कार्रवाई रोकने का दबाव बनाना चाहिए! |