Maldives India Crisis : मालदीव की ओर से भारत के साथ आदान-प्रदान के सभी कार्यक्रम रद्द !
माले (मालदीव) – चीन का समर्थन करनेवाली मालदीव की सरकार ने भारत के साथ सभी लेन-देन के (‘एक्स्चेंज’के ) कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है । भारत एवं मालदीव के मध्य सैन्य, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक एवं समुद्री शोधकार्य से संबंधित आदान-प्रदान के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । मालदीव की सरकार ने राष्ट्रपति मोइज्जू की चीन यात्रा के उपरांत भारत के साथ के इन सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है । राष्ट्रपति मोइज्जू ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ १० से अधिक समझौते किए हैं ।
Maldives cancels all exchange programs with India !
By siding with the Anti-Indian Chinese government, President Mohammad Muizzu is dragging his country into a crisis.
There is no doubt that the #Maldives will soon head towards a path of self-destruction.
Male (Maldives) -… pic.twitter.com/FDafisr0v3
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 28, 2024
कुछ दिन पूर्व मालदीव के मंत्रियों एवं नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभद्र भाषा में आलोचना किए जाने के पश्चात भारतीय नागरिकों ने तीव्र क्षोभ व्यक्त किया था । इसके फलस्वरूप मालदीव जानेवाले भारतीय पर्यटकों की संख्या ५६ प्रतिशत घट गई । जनवरी २०२३ में १८ सहस्र ६१२ भारतीय पर्यटक मालदीव गए थे; परंतु जनवरी २०२४ में मालदीव जानेवाले भारतीय पर्यटकों की संख्या केवल ८ सहस्र ११० है ।
संपादकीय भूमिकाभारतद्वेषी चीन का पक्ष लेकर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू अपने देश को संकट की खाई में ढकेल रहे हैं । इससे मालदीव का आत्मघात ही होनेवाला है, यह आनेवाला समय उन्हें दिखा देगा, इसमें कोई संदेह नहीं है ! |